जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार की रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर पति पर हत्या करने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव के निवासी राजकुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी मनीता यादव रात में खाना खा कर अपने कमरे में सोने गई और सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खोल कर देखा तो छत के पंखे से साड़ी के जरिए मृत झूल रही थी। परिजनों ने शव को उतरवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बता दें कि मनिता का मायका आजमगढ़ जिले के निजमापुर गांव में है। सात वर्ष पूर्व मनिता की शादी हरिहरपुर निवासी राजकुमार यादव से हुई थी। उधर लोगों का कहना है परिवार में किसी बात को लेकर कलह था। जबकि मृतका का भाई थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर मनीता के पति के ऊपर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें