सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से सिपाही का इलाज के दौरान मौत, चोट लगने का कारण साफ नहीं

सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से सिपाही का इलाज के दौरान मौत, चोट लगने का कारण साफ नहीं

जौनपुर । सुरेरी थाने पर तैनात सिपाही को सिर में चोट लगने की वजह से भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे के बीमारी की सूचना मिलने पर वह पैसा पहुंचाने घर जा रहा था।

कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र अईगवां निवासी फूलचंद मिश्र (52) सुरेरी थाने में हेड कांस्टेबल थे। सोमवार को फूलचंद के घर से परिजनों ने फोन कर बेटे की तबीयत खराब होने की बात बताते हुए पैसे मांगे । सोमवार की देर शाम पिकेट ड्यूटी के उपरांत हेड कांस्टेबल फूलचंद मिश्रा घर के लिए निकल गए। मंगलवार की दोपहर बाद भदोही के एक निजी अस्पताल से सुरेरी थाने पर सूचना मिली कि सिर में गंभीर रूप से चोट लगने उपचार के दौरान फूलचंद मिश्र की मौत हो गई है।

घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। मृतक सिपाही के परिजनों को उसके मौत की सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष पाठक ने बताया की हॉस्पिटल से चोट लगने की जानकारी मिली है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चोट कैसे लगी। साभार अमर उजाला।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने