जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव के समीप शारदा सहायक खंड-36 नहर में पानी न छोड़े जाने से नाराज किसानों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। किसानों का आरोप था कि धान की रोपाई और सिचाई के इस मौसम में एक तरफ जहां बिजली की उपलब्धता कम हो गई है वहीं डीजल का भी मूल्य बढ़ने से दिक्कत हो रही है। किसानों का नेतृत्व कर रहे डा. प्रभात विक्रम सिंह ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माइनर में पानी तब छोड़ा जाएगा, जब किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति पूर्ण रूप से उदासीन है। इसके साथ ही मल्हनी एवं बदलापुर विधायक पर जनता की समस्याओं से रूबरू न होने का आरोप लगाया गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें