दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार ,संजय कुमार यादव

दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार ,संजय कुमार यादव

जौनपुर। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री एसोसिएशन के बैनर तले 19 जुलाई से जिले के स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू होगा। यह आंदोलन प्रदेश सरकार की दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति के विरोध में किया जाएगा। 

आंदोलन के अगुआ संगठन के जिला मंत्री संजय कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित स्थानांतरण नीति के विपरीत जिले में भी अनुचित व नीति विरुद्ध स्थानांतरण, समायोजन किया गया है।
जिसके परिपेक्ष में संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 19 जुलाई से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके लिए जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यक बैठक पूर्वाहन 10 बजे सीएमओ कार्यालय में बुलाकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार अस्थाना ने जिले भर के स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील किया है कि 19 जुलाई को सीएमओ कार्यालय में होने वाले कार्य बहिष्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जिससे अनुचित व नीति विरुद्ध स्थानांतरण,समायोजन के मामले को  शासन स्तर पर उठाया जा सके।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने