विधायक प्रतिनिधि के घर रात को दबंगो ने बोला धावा, देखे विडियो

विधायक प्रतिनिधि के घर रात को दबंगो ने बोला धावा, देखे विडियो

जौनपुर । केराकत के विधायक प्रतिनिधि लालप्रताप सिंह निवासी रेहटी थाना जलालपुर को डराने के उद्देश्य से उनके घर पर बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे वेदीराम तथा बेदीराम के बेटे सहित उनके कुछ मनबढ़ समर्थकों  ने लगभग दर्जनो गाड़ियों के साथ  बोला धावा । भारी संख्या में गाड़ियों के साथ रात्रि के समय गाँव में घुसकर जैसे ही बदतमीजी करना चाहे तभी गाँव वालों ने सबको घेर लिए और मारना शुरू किया।

अंधेरे का फायदा उठाकर काफी लोग भाग लिए लेकिन तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी ।  इन तीनों में एक बेदीराम का बेटा भी है । तीनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है । और तीन गाड़ियों को ग्रामीणों ने छतिग्रस्त कर दिया है । पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पड़ताल कर रही है ।




रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने