आजमगढ़ । डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन आजमगढ़ के जिला सचिव जय प्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी आयु वर्ग ( अण्डर 14 , 16 , 19 अण्डर 23 एवं सीनियर व रणजी ) बालक एवं बालिका का रजिस्ट्रेशन फार्म की तिथि घोषित हो गयी है जो बालक / बालिका क्रिकेट खेलना चाह रहा है । वह 10 जुलाई 2021 से फार्म लेकर भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले / रजिस्ट्रेशन के अभाव में खिलाड़ी भाग नहीं ले पायेगा । श्री सिंह ने अवगत कराया है कि कोविड -19 को देखते हुए इस वर्ष उ 0 प्र 0 क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर ने फैसला लिया है । पंजीकरण वर्ष 2021-22 का फार्म निःशुल्क भरा जायेगा फार्म प्राप्त करने के लिए " एसेज स्पोर्ट ब्रम्ह स्थान मंदिर के बगल में " निकट सुखदेव पहलवान स्टेडियम कोच चन्दन सिंह मो 0 नं0-6393092040 से प्राप्त कर सकते है ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें