जौनपुर। कोतवाली थानांतर्गत नगर के चहारसू चौराहा स्थित कीर्तिकुंज ज्वेलर्स पर आज सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने पहले काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और बेल बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, अधिकारी अपने टीम के साथ कनिष्क ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संदीप वर्मा जो कीर्तिकुंज ज्वेलर्स के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा के भतीजी है को लेकर आयी तब उनके सहयोग से जाकर दरवाजा खुला।
दरवाजा खुलते ही तिलमिलाये एक अधिकारी ने सामने पड़े व्यक्ति को थप्पड़ रसीद दिया और टीम सहित अंदर घुस गए।
सीबीआई की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा है। सराफा कारोबारी के आईईएस (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) दामाद की आय से आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबाआई लखनऊ की टीम ने ये छापेमारी की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की दुकान है। वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसी दुकान से सटा उनका मकान भी है, जिसमें सभी फर्मों की एक ऑफिस है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई विभाग की टीम स्थानीय पुलिस साथ छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नन्हे लाल सेठ का आईईएस (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) दामाद नवनीत लखनऊ में तैनात है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामला का आरोप है। इसकी जांच में सीबीआई जुटी है। जांच के क्रम में ही सीबीआई की एक टीम नवनीत के ससुराल पहुंची है। ससुराल के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शहर के व्यस्ततम चौराहे पर भीड़ है।
छापेमारी को लेकर कयास ये भी लगाया जा रहा है कि नन्हे लाल वर्मा ने बहुत कम समय में जौनपुर व अन्य जनपदों में लंबी चौड़ी संपत्ति बना ली हैं। खैर जांच के बाद ही स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें