जौनपुर । अजय साहनी , पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डा 0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व श्री शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण थाना केराकत पुलिस द्वारा प्र 0 नि 0 केराकत त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में ग्राम उदयचन्दपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर चोरी की 03 मोटर साइकिल , एक चोरी की मोबाइल के साथ 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुध्द मु 0 अ 0 सं0-253 / 2021 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 , मु 0 अ 0 सं 0 254/2021 धारा 411/413/414/419/420 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया । बरामद मो 0 सा 0 स्पलेण्डर प्लस थाना स्थानीय के मु 0 अ 0 सं0-250 / 21 धार -379 / 411 भा 0 द 0 वि 0 तथा बरामद मोबाइल वीवो मु 0 अ 0 सं0-252 / 21 धारा -380 / 411 भा 0 द 0 वि 0 से सम्बंधित है ।
#अभियुक्तों का विवरण एवं आपराधिक इतिहास
1.आनन्द यादव उर्फ गुड्डु पुत्र सुनील यादव नि 0 मडैया थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-285 / 20 धारा -380 / 411 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-250 / 21 धारा -379 / 411 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 3 - मु 0 अ 0 सं -252 / 21 धारा -380 / 411 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 4 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 4 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर । 2.अदालत कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि 0 चौरा बंधवा थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-250 / 21 धारा -379 / 411 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-252 / 21 धारा -380 / 411 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 3 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 4 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर ।
3.अवनिश यादव उर्फ बाबा पुत्र सूबेदार यादव नि 0 मडैया ( सरायबीरू ) थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर । 4.रवि कुमार पुत्र सतिराम नि 0 अहन थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर । 3 - मु 0 अ 0 सं0-131 / 18 धारा -3 / 25 आर्स एक्ट थाना जफराबाद जनपद जौनपुर । 5.जोगेन्द्र यादव पुत्र करिया यादव नि 0 अहन थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर ।
7.गोविन्द उर्फ सूरज कुमार पुत्र भगवान दास नि 0 नाउपुर थाना केराकत जौनपुर । 1 - मु 0 अ 0 सं0-253 / 21 धारा -401 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 2 - मु 0 अ 0 सं0-254 / 21 धारा -411 / 413 / 419 / 420 भा 0 द 0 वि 0 थाना केराकत जौनपुर । बरामदगी का विवरण 1 - स्पेलेन्डर प्लस बिना नम्बर चेचिस न 0 MBLHA10EJAHFO4830 तथा इंजन नम्बर खुदा । 2 - हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर चेचिस नम्बर MBLHAW079K4002532 | 3 - पैशन प्रो 0 बिना नम्बर MBLHA10ER9GG289031 4 - एक चाबी का गुच्छा । 5 - मोबाइल VIVO रंग नीला पुराना , IMEI - NO - 86624704738686677 व 8662470473866691 गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम 1.श्री त्रिवेणी लाल सेन , प्र 0 नि 0 थाना केराकत जनपद जौनपुर । 1.उ 0 नि 0 अजय कुमार शर्मा थाना केराकत जौनपुर । 2.हे 0 का 0 योगेश चौधरी , हे 0 का 0 परमानंद यादव , हे 0 का 0 शिवकुमार सिंह , हे 0 का 0 अखिलेश कुमार , हे 0 का 0 जयचन्द यादव , हे 0 का 0 सुहेल खाँ , हे 0 का 0 सुनील यादव , का 0 बाबू लाल , का 0 प्रभाकर यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें