नाबालिग लड़की के साथ दुषकर्म के आरोपी को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग लड़की के साथ दुषकर्म के आरोपी को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रबिवार की शाम साढ़े सात बजे उसी गांव का एक लगभग 16 वर्षीय किशोर द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को चरी के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया गया। किशोरी के शोर मचाने पर जब तक गांव वाले पहुँचते तब किशोर वहाँ से भाग गया।

इस सम्बन्ध में पीड़िता किशोरी के पिता ने मुंगरा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया मेरी बेटी को रविवार को शाम जबरन गांव का ही एक लड़का लगभग 100 दूर चरी के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया। जब मेरी बेटी शोर मचाई तो उधर से गुजर रहे गांव के लोग वहां पहुचे तब तक वह मौके से फरार हो गया। मेरी बेटी किसी तरह रोटी विलखती घर आकर आप बीती बतायी।
एसओ सन्तोष कुमार शुक्ल ने बनवीरपुर निवासी गोरेलाल पुत्र प्यारेलाल के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी 3/ 2 , 5 एससी एसटी एक्ट व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव किया गया जिनको समझा बुझा कर थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शान्त कराया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने