कर्नल सतीश दीक्षित की मां ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मठकौडिया प्राथमिक विद्यालय किया ध्वजरोहण

कर्नल सतीश दीक्षित की मां ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मठकौडिया प्राथमिक विद्यालय किया ध्वजरोहण

गाजीपुर ।  जनपद के भीमापार क्षेत्र के बभनचक गांव की विद्यार्थी
दीक्षित ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर मठकौडिया प्राथमिक विद्यालय पर किया ध्वजरोहण।

70 साल की विद्यार्थी दीक्षित का जोश देखने लायक था।
उनके पति हरिहर दीक्षित एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर थे और पुत्र सतीश कुमार दीक्षित कर्नल पद से सेवा निवृत हुए हैं। पुत्र वधू डा. नीलम दीक्षित अभी भी बिहार प्रांत के गया जिले में एक मेडिकल आफिसर के रूप में कर्नल के पद पर तैनात हैं एवं उनकी पौत्री डा. कीर्ति दीक्षित जो कि अब तक डॉक्टर के रूप में लोगों के जीवन की रक्षा कर रही थीं, वह बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात हैं।
विद्या दीक्षित ने  साक्षात्कार के दौरान बताया कि मेरा पूरा परिवार सेना से जुड़ा हुआ है और देश की अभी भी सेवा कर रहा है और करता रहेगा और हमे
भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले मंगल पांडे, महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद और सरदार वल्लभभाई पटेल समेत सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यपक संगीता वर्मा ने किया 
इस दौरान मुबसेरा परवीन, कंचन सिंह, रेखा सिंह, रेनू आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने