सुरेरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व 10 ली0 अपमिश्रित शराब के साथ किया गिरफ्तार

सुरेरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व 10 ली0 अपमिश्रित शराब के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन मे जनपद जौनपुर मे अपमिश्रित/अबैध शराब निष्कर्सन/भण्डारण/बिक्री/परिवहन(तस्करी) के अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के कुशल पर्वेक्षण एवं SHO श्री देवीवर शुक्ला के मार्गदर्शन मे, उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय मय हमराह मय आबकारी टीम द्वारा दिनांक 06.08.21 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान 02 अभियुक्तो से मय उपकरण ,भठ्ठी तथा अपमिश्रित शराब 10 लीटर बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 076/2021 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 60 (2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 076/2021 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 60 (2) आबकारी अधि0 थाना सुरेरी जौनपुर।
नाम पता अभियुक्त-
1. चन्द्रिका महतो पुत्र जदुनन्दन महतो सा0 बरेब थाना अकबरपुर जिला नवादा बिहार।
2. डब्लू बनवासी पुत्र जालिम बनवासी सा0 जामडीह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 10 लीटर अपमिश्रित शराब                                                                 
2. एक भठ्ठी मय उपकरण
3. यूरिया ,फिटकरी , नौसादर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय,उ0नि0 रामजी सिंह,हे0का0 अनिल सिंह,का0 संतोष कुमार यादव, म0का0 प्रियंका सिंह थाना सुरेरी जौनपुर।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने