संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहे 12 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहे 12 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

जौनपुर । जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

समस्याओं का समाधान होने का सपना संजो कर आने वाले अधिकांश फरियादियों को शनिवार को मायूस होकर लौटना पड़ा। कई फरियादी गुहार लगाते हुए कह रहे थे कि साहब कई बार से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

लगभग यही स्थिति लगभग सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस पर देखने को मिली। इस मौके पर आई 546 शिकायतों में से सिर्फ 62 का समाधान हो पाया। इसके साथ ही 484 फरियादियों को निराश वापस लौटना पड़ा। उधर, बदलापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे 12 अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बदलापुर: तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम रामप्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनकर निस्तारित किया। इस दौरान आए कुल 88 प्रार्थना पत्रों में से 12 का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस बीच संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे सहायक वन रक्षा अधिकारी बक्शा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बक्शा, महराजगंज तथा बदलापुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बदलापुर, बक्शा, महराजगंज तथा बदलापुर, खंड विकास अधिकारी बक्शा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बदलापुर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
शाहगंज: तहसील के निर्माणाधीन सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी भू व राजस्व राजकुमार द्विवेदी ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारित किया। इस दौरान आए 51 प्रार्थना पत्रों मैं से मौके पर 15 का निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। मछलीशहर: तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सुनकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान आए कुल 120 प्रार्थनापत्रों मैं से 11 का मौके पर निस्तारण हुआ। तहसील क्षेत्र के पुरऊपुर व छनेहता गांव के सुभाष, अनिल, सुनील, राकेश, संजय, जड़ावती आदि ने एक लेखपाल पर घरौनी सर्वे के नाम पर तीन हजार से 10 हजार रुपये अवैध रूप से वसूल किए जाने का आरोप लगाया। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार सुदर्शन कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। कठार निवासी तारा देवी पत्नी मुस्तफा ने लेखापाल पर फर्जी वरासत दर्ज करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। जुड़ऊपुर गांव निवासी कलावती पत्नी अमीर चंद्र ने विपक्षी पर रेहन का 25 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच कोतवाल को करने का निर्देश दिया गया।
केराकत : तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आए कुल 188 प्रार्थना पत्रों में से 7 का निस्तारण किया। शेष संबंधित अफसरों को निस्तरित करने के लिए संौप दिया। मड़ियाहूं : तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मंगलेश दूबे ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आए कुल 31 प्रार्थना पत्रों में से 12 का मौके पर निस्तारण हो पाया। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आए 48 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर पांच का निस्तारण हो पाया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने