जौनपुर । सुजानगंज थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी मुन्ना गौतम की बेटी आरती की शादी पहले बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा निवासी एक युवक से हुई थी।
ज्ञात हो कि महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या करने की आरोपी मां आरती को पुलिस ने रविवार का चालान कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक आरती ने करीब पांच-छह साल पहले प्रेम विवाह बक्शा थाना क्षेत्र के बसारतपुर निवासी बंशराज से कर लिया। बंशराज की पहली पत्नी की पूर्व में मौत भी हो चुकी थी, जबकि उससे तीन बेटे और दो बेटियां थीं। इधर आरती से भी बच्चे हुए।
जिनमें एक छह साल की बेटी और शिवा (डेढ़ साल) हुए। आरती का आरोप है कि पति से उसका विवाद होता था। वो उसके चरित्र को लेकर गालियां भी देता था। इसकी शिकायत करने पर ससुराल और मायके के लोग उसका साथ नहीं देते थे।
यह भी आरोप लगाया कि पति उसकी और उसके बच्चे का अच्छे से इलाज नहीं कराता था। जिसे लेकर वह तनाव में रहती थी। इसके चलते शनिवार को अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई थी। पांच किमी दूर उमरपुर गांव के पास हाइवे किनार झाड़ी में शिवा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
इसके बाद खून लगे हाथ और मुंह को धोकर थाने पहुंच गई थी। वहीं, घटना के संबंध में पत्नी के खिलाफ पति बंशराज ने भी तहरीर दी थी। पति ने बताया है कि उसकी कहासुनी होती थी, लेकिन वह इस तरह कदम उठा लेगी, इसका अंदेशा नहीं था। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि बसारतपुर गांव निवासी बंशराज गौतम की पत्नी आरती ने बीते शनिवार को पारिवारिक विवाद के कारण अपने मासूम पुत्र शिवा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर आरोपी महिला आरती को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया।
![]() |
Third Party Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें