जमीन विवाद में जमकर मारपीट,चार महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर

जमीन विवाद में जमकर मारपीट,चार महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर

जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में रविवार को जमीन बटवारा को लेकर जमकर मारपीट हुआ।

मारपीट में चार महिलाएं घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल एक महिला के जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
गांव निवासी राजन और जियावन के बीच जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में आपसी समझौते से बंटवारा हुआ। दोनों निर्माण कार्य करा रहे थे। निर्माण को लेकर ही रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई।

दोनों तरफ से ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे चले जिसमें एक तरफ से निर्मला देवी 55, ,पूजा 18 तथा दूसरे पक्ष से बबिता व बिंदू घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। निर्मला देवी को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों तरफ से केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने