आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवां गांव के पास आज सुबह नहर किनारे आम के बगीचे में फांसी से फंदे से युवक का लटकता शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार शराब पीने की लत के कारण पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद से ही वह अवसादग्रस्त चल रहा था। इसी अवसाद की दशा में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बता दे कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा के पास आम के बगीचे में शारदा के सहायक नहर के पास टहलने निकले कुछ ग्रामीणों की नजर आम के पेड़ में नायलान की रस्सी से फंदे के सहारे लटके युवक के शव पर पड़ी। पास जाने पर उसकी पहचान गांव के ही 45 वर्षीय जय प्रकाश गौड़ के रूप में हुई।
पास-पड़ोस के लोगों का कहना है कि वर्षों पहले उसे शराब पीने की लत लग गई थी। वह दिन भर शराब के नशे में बाजार व गांव में घूमता रहता था। उसकी इसी लत से क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह और भी तनावग्रस्त रहा करता था।
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस नेे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार पूरा मामला आत्महत्या का ही रहा है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने