जौनपुर। जफराबाद नगर के मोहल्ला दरीबा में शनिवार को तड़के दो बजे घर में घुसे असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने बहू व विवाहिता पुत्री को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 25 हजार रुपये लूट लिया। सूचना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उक्त मोहल्ला निवासी गृह स्वामी अनिल कुमार गिरि बाहर बरामदे में सोए थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में सोए थे। तड़के करीब दो बजे पीछे के दरवाजे से आठ की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। जाग गई पुत्रवधू रेखा पत्नी विनीत गिरि व मायके आई विवाहिता पुत्री सुनीता व परिवार के अन्य सदस्यों को असलहे के बल पर चुप रहने को कहा। रेखा व सुनीता को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया। आभूषण, नकदी, ब्रीफकेस आदि लूटने के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें