जौनपुर । कोविड 19 के चलते लंबे समय से बंद चल रहे माध्यमिक विद्यालय 16 अगस्त से खुल जाएंगे। कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूलों में दो शिफ्ट में कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
डीआईओएस राजकुमार पंडित का कहना है कि सभा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शासन से जारी गाइडलाइन के हिसाब से 16 अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा है कि दो शिफ्ट में कक्षाएं चलेंगी। पहली शिफ्ट 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12:30 बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगी।
सभी छात्रों को मास्क लगाकर क्लास में आना होगा। स्कूल में छात्रों को कोविड से बचाव के लिए सभी एहतियात बरतने होंगे। इसके लिए विद्यालय की ओर से सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें