घुटने तक पानी भी नहीं रोक पाया रामपुर पुलिस का जज्बा,पुलिसकर्मियों ने किया झंडारोहण, दी सलामी

घुटने तक पानी भी नहीं रोक पाया रामपुर पुलिस का जज्बा,पुलिसकर्मियों ने किया झंडारोहण, दी सलामी

जौनपुर । जनपद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन थाने में पुलिसकर्मियों ने घुटने तक पानी में खड़े होकर झंडा फहराया और सलामी दी। जिसे लेकर हर तरफ पुलिस के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों ने तिरंगे का मान और अभिमान को बारिश के पानी के सामने कम नहीं होने दिया। ऐसे में बारिश के चलते तालाब का पानी भी ओवरफ्लो होकर थाना कैंपस में जमा हो गया है, जहां थाने के SHO ने थाना ऑफिस के बाहर घुटने भर पानी में अपने पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होकर झंडा फहराया गया।
दरअसल, ये मामला जौनपुर जिले के रामपुर थाने का है. जहां बीते 1 हफ्ते में 7 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके में बाढ़ और बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। रामपुर थाना भी ढलान पर होने के वजह से हर साल इस मौसम में पानी लग जाता है।
जिले के प्रतिनिधी, पुलिस के आला अधिकारियों ने अभी तक इस पर ध्यान नही दिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने