जौनपुर । शाहगंज के के भादी मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम तजिया दारो ने एक एसआई पर घर में घुसकर ताजिया फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। रात में समझाते हुए उन्हें अगले दिन शनिवार को साक्ष्य के साथ बुलाया गया था। शनिवार को सुबह कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ताजियादारों की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी भी मौजूद रहे। ताजिया प्रकरण में एस आई महेश सिंह को लाइन हाजिर करने की सूचना देते हुए बात शुरु की गयी। पूरे मामले की जांच उपजिलाधिकारी को सौपा गया है। बैठक में भादी मोहल्ला समेत बड़ागांव, खनुवाई, उसरगांव, नरवारी, हुसैनाबाद, सबरहद आदि गांव के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की।
बैठक में प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जिस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वास्त कर कहा कि मौके पर गये एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आदेश दिया गया है कि पुलिस के लोग जहां भी कार्रवाई करे उसका वीडियोग्राफी कराये। फिलहाल राजपत्रित अधिकारी प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
इस दौरान प्रमुख रुप से एसपी सिटी डा. संजय कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, कोतवाली निरीक्षक धर्मवीर सिंह समेत इमामे जुमा मो मासूम रजा कैफी, मौलाना शौकत, तनवीर हसन, अजहर हुसैन, शबनम रिजवी, मो अजहर, सुरेश बिंद, एडवोकेट अली अरशद, आरिफ एडवोकेट, जैगम अब्बास एजाज अली सानू अली मो. वारिश मौजूद रहे। साभार एचटी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें