जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में दोपहर 2:30 बजे उचक्कों द्वारा क्लीनिक का शटर उठाकर लगभग 9 हजार चुरा ले गए।डॉ धर्मेंद्र कुमार मौर्य की दुकान कल्याणपुर बाजार में है, रोज की भांति आज भी वह अपनी दुकान का शटर गिरा कर जौनपुर दवा लेने चले गए थे, जब वह 2:30 बजे दोपहर में वापस आए तो देखा पैसे का लाकर खुला हुआ था। दवाइयां इधर-उधर बिखरी हुई थी, गल्ले में रखा पैसा गायब था, बगल की दुकान के सीसी कैमरा को देखा गया उसमें दिखा दो लोग ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी से आकर दुकान की कुछ दूरी पर रुके। लोग का मुंह बधा हुआ था, दूसरा पल्सर गाड़ी पर बैठा था, इसके बाद क्लीनिक से निकलने के बाद जौनपुर की ओर तेज रफ्तार से भाग गए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें