असंतुलित होकर तालाब में डूबने से किशोरी की मौत, बचाने गई किशोरी भी डूबी

असंतुलित होकर तालाब में डूबने से किशोरी की मौत, बचाने गई किशोरी भी डूबी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौनी में तालाब में डूबने से दो किशोरियो की मौत हो गयी। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

विवरण के अनुसार सोमवार की शाम पौनी गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव की बेटी एवं भतीजी घर के सामने स्थित तालाब के किनारे पशुओ के लिए चारा काट रही थी। इसी बीच प्रधान बीरेंद्र यादव की 16 वर्षीया बेटी रिया यादव असंतुलित होकर तालाब में गिर पड़ी। रिया तैरना नही जानती थी इसलिए तालाब में डूबने लगी। उसको डूबता देख चचेरी बहन 17 वर्षीया रीमा यादव पुत्री रामजीत यादव उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। पानी से भरा तालाब गहरा भी था। एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे दोनों किशोरियों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोरियों को तालाब में डूबता देख बगल के खेत मे चारा काट रही पड़ोस की एक लड़की दौड़कर घर गयी और परिजनों को घटना की जानकारी बतायी। परिजन जब तालाब के किनारे पहुंचे तो दोनों किशोरी पानी मे डूब चुकी थी।
ग्रामीण पानी मे उतरकर तालाब में डूबी दोनों किशोरियों को बाहर निकाले तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था, जबकि पूरे गाँव में चूल्हा नही जला और सियापा छाया हुआ था।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने