शाश्वत ने इंटरमीडिएट में हासिल किए 91.8 प्रतिशत

शाश्वत ने इंटरमीडिएट में हासिल किए 91.8 प्रतिशत

                     अभिनव सिंह- नौपेड़व 

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर अपने ननिहाल में रह रहा शाश्वत मिश्र ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ में अध्ययनरत शाश्वत 500 में 458 अंक हासिल किया है। मितावा गांव निवासी योगेश मिश्र व गार्गी मिश्र के पुत्र ने इसका श्रेय अपने नाना रविशंकर मिश्र को दिया है। शाश्वत कम्यूटर साइंस से बीटेक करतें हुए आईआईटी करना चाहता है।

शाश्वत मिश्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने