अभिनव सिंह-नौपेड़वा
जौनपुर । यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा वाराणसी के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि बैंक ग्राहक समय से ऋण का भुगतान कर अतिरिक्त अधिभार से बचें। उन्होंने क्षेत्र के दस बैंकों से पहुँचे करीब पांच सौ ऋण उपभोक्ताओं से करीब एक करोड़ रुपये का ऋण समझौता करवाया। यूबीआई नौपेड़वा पर मंगलवार को आयोजित ऋण मुक्ति शिविर आयोजन में जीएम एक -एक उपभोक्ताओं से रूबरू होते हुए समय से भुगतान के प्रति सचेष्ट किया गया। उन्होंने कहाँ की उपभोक्ता अपने अधिकारों को जाने, बैंक से जुड़े तथा उससे होने वाले लाभ को प्राप्त करें। बैंक से सन्तुष्ट न होने पर उसकी शिकायत भी करें। जीएम ने कहा कि समय-समय पर बैंक द्वारा ग्राहकों को उनके लाभ के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जाती है। बैंक से जुड़े रहने पर ही उसका लाभ प्राप्त कर सकतें है। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसमें एकमुश्त बकाया समझौता कर लाभ प्राप्त कर सकतें है। इस दौरान जनपद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक चीफ मैनेजर वैद्यनाथ, रीजनल मैनेजर रजत कुमार नंदा, रवि कुमार, रंजन सिंह, मैनेजर कुमुद कुमार, अभय मौर्या, अजय उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव, सन्तोष यादव के अलावा बदलापुर, सिंगरामऊ, धनियांमऊ, तेजीबाजार, शम्भूगंज, लेदुका, लखौवा, सरायलोका बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद रहें। अंत में नौपेड़वा यूबीआई शाखा प्रबंधक उमेशचन्द सिंह ने लोगों के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें