जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र मीरगंज में किशोरी के साथ दुषकर्म का मामला प्रकाश में आया है। तीन आरोपियों ने आटा चक्की पर ले जाकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की।
परिवार की बदनामी और आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकियों के कारण शिकायत नहीं की मासूम ने। घटना विगत 26 जुलाई की बताई जा रही है। हालांकि अब पीड़ित किशोरी की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करा मामला दर्ज कर लिया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी विगत 26 जुलाई को अपने घर के बाहर बैठी थी. तभी गांव का ही एक युवक उसे टॉफी देने के बहाने बुलाकर ले गया. आरोप है कि आरोपी उसे एक आटा चक्की में ले गया और यहां उसके दो साथी भी आ गए. यहां तीनों ने किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किशोरी ने परिजनों को भी मामले की जानकारी नहीं दी।
तबियत बिगड़ने पर जब परिवार जनों ने सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी ने घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर परिजनों ने आरोपियों के परिजनों से शिकायत की तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर पीड़ित परिवार ने शिकायत नहीं की। इधर, किशोरी की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद शनिवार को हिम्मत कर किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, पुलिस में शिकायत होने की जानकारी पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही हम आरोपियों को पकड़ लेंगे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें