गाजीपुर। सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को सैदपुर तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस पर कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
![]() |
एसडीएम सैदपुर |
इस दौरान पर उप जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार गंभीर है। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें आ रही हैं सभी संबंधित अधिकारी मामले में गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान एसडीएम सौदपुर विक्रम सिंह, सी.ओ सैदपुर बलराम, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्या , पूर्ति अधिकारी परवेश असलम खान समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
जनसुनवाई करते अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें