ऊमर वैश्य समाज के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजन हेतु लगी मोहर

ऊमर वैश्य समाज के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजन हेतु लगी मोहर

                       संदीप गुप्ता - तेजीबाज़ार

जौनपुर । जनपदीय श्री ऊमर वैश्य समिति जौनपुर के तत्वाधान में कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिले के गुलजारगंज बाजार में स्थित चौरा माता मंदिर पर सम्पन्न हुआ, इस बैठक में जिले के कोने-कोने से समिति के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में आये हुए सभी स्वजातीय बंधुओं का जिलाध्यक्ष जगदीश ऊमर वैश्य व जिला महामंत्री डॉ0 राकेश कुमार उमर वैश्य ने माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र व मातारानी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
सामूहिक विवाह के संयोजक व जिलाकोषाध्यक्ष अशोक कुमार उमर वैश्य ने सभी स्वजातियों को तिलक लगाया और बुके देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में अ0भा0महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि व राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर 'एडवोकेट', व राष्ट्रीय मंत्री महासभा राकेश कुमार ऊमर वैश्य भदोही ने लोगों को संबोधित करते हुए समाज को कैसे और मजबूत बनाया जाये इसके लिये चर्चा करते हुए अपना सुझाव दिया।
इस कार्यक्रम में आगामी वर्ष 17-04-2022 दिन रविवार को द्वितीय  निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन व स्वजातीय समाज हेतु पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिसपर  उपस्थित उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री संगमलाल पूर्व प्रधान बारिगावँ,
बजरंग दल के जिलासंयोजक राजेश ऊमर, ओमप्रकाश, राजकुमार नेता,
सत्यनारायण, राजकुमार उर्फ राजू, अशोक, जिलामीडिया प्रभारी सन्दीप गुप्ता, सूर्यलाल, अनंता, आशीष, डॉ0 प्रह्लाद, बुलट, शिवगोविंद, सहित उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया, सभी के विचारों को सुनकर  जिलाध्यक्ष जगदीश ऊमर वैश्य ने अमल करते हुए अपना निर्णय दिया कहा कि सामूहिक विवाह प्रस्तावित तारीख को ही रखा जायेगा जिसपर सभी उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने हाथ उठाकर अपने अध्यक्ष का  समर्थन किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर शिवगोविंद द्वारा सभी स्वजातीय बंधुओं में इम्यूनिटी पावर किट व मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर
शिवकुमार,स्वामीनाथ,  अवधेश चंद्र, अमित, घनश्याम, लक्ष्मी चंद् विनोद, सत्यप्रकाश, रमेश, सोनू, जगदीश, सन्तोष, जीतेन्द्र जी मुंगरा, सियाराम, कृष्ण, शिरीष,सन्तोष नौपेडवां, सन्तोष, अशोक, साहुल कुमार एडवोकेट सहित सम्मानित कार्य समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
अन्त में अपने अध्यक्षीय संबोधन में  जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने उपस्थित सभी स्वजातियों का आभार प्रगट करते हुए सामूहिक विवाह में विशेष सहयोग हेतु जिला महामन्त्री डॉ0 श्री राकेश जी और जिला कोषाध्यक्ष एवं सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर अभिनन्दन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजकर्ता अशोक के द्वारा सभी स्वजातीय बंधुओं हेतु नास्ता व भोजन की समुचित व्यवस्था किया गया था, जिसका सभी आगंतुकों ने आनन्द लिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने