अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा- साले की दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा- साले की दर्दनाक मौत

गाज़ीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी वहीं दोनो परिवारो मे  कोहराम मच गया। जनपद के बरेसर थानाक्षेत्र अंतर्गत तिराहीपुर-मुहम्मदाबाद मार्ग पर स्थित तिराहीपुर चट्टी से कुछ दूरी पर दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

सूचना के अनुसार बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने सुबह 8-30बजे टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। दोनों युवको  नाम पता क्रमशः विक्की राजभर पुत्र हृदय राजभर निवासी क्यामपुर थाना नोनहरा गाज़ीपुर और रामकठीन राजभर पुत्र पतिराम राजभर निवासी सिरवल थाना नोनहरा गाज़ीपुर बताया गया।
विक्की राजभर का रामकठिन राजभर जीजा था अभी उसकी शादी जुन माह मे ही हुई थी।प्राप्त सुचना के अनुसार दोनो युवक सुबह 6 बजे घर से फुफा के यहा बलिया जनपद के रसड़ा के सवरूपुर जा रहे थे। दोनों के बीच जीजा साले का संबंध था। दोनों ही वृहस्पतिवार को काम के लिए बैंगलोर जाने वाले थे।बीच राह मे ही यह दुर्घटना हो गयी।
दुर्घटना की सुचना परिजनो को दी गयी परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुचे। दुर्घटना के बाद बरेसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने