पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर केपी यादव का इलाज के दौरान मौत

पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर केपी यादव का इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। समाजवादी के पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर केपी यादव नहीं रहे। उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में अंतिम सांस लिया। वह 58 वर्ष के थे।

डॉ. केपी यादव जफराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवा के निवासी थे। बीते 5 दिन पूर्व उन्हें डेंगू बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों ने भर्ती किया। सोमवार को इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर परिजन लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां भोर में उनकी हालत गंभीर हो गई और डॉ. उन्हें बचा नहीं पाए ।
उनके मौत से समाजवादी पार्टी को काफी धक्का लगा, जैसे ही जिले में उनकी मौत की समाचार कार्यकर्ताओं को पहुंची, फोन एवं अन्य साधनों से शोक संवेदना व्यक्त करने वाले का तांता लगा रहा। डॉ. के पी यादव की पत्नी इटरगांवा गांव की ग्राम प्रधान भी इसी वर्ष चयनित हुई है। उनके आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय जनों, संभ्रांत लोगों एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं का शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए इतरगावा आवास पर तांता लगा हुआ है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने