ऑल इंडिया टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर की बैठक सम्पन्न

ऑल इंडिया टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर।  ऑल इंडिया टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जनपद गाजीपुर एक आवश्यक मीटिंग सोमवार को एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर जिला अध्यक्ष सरफराज खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन जिला प्रवक्ता जनाब अकबर अंसारी ने किया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष मार्कंडेय यादव ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में अटेवा ने आंदोलन तेज किया है और देश के सभी राजनीतिक पार्टियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपने का दौर चालू हो गया है। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणापत्र में शामिल भी कर पुरानी पेंशन बहाली का दावा किया है वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री ने भी सत्ता में आने से पहले पुरानी पेंशन बहाली हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

जिला संयोजक सरफराज खान ने कहा कि पेंशन शिक्षकों कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है इसे हर हाल में मिलना चाहिए जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिक्षक और कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि आंदोलन को तेज गति दिया जा सके साथ ही अटेवा का सदस्यता अभियान भी जारी है।
जिला प्रवक्ता शमशेर अली अंसारी ने कहा कि अटेवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हुआ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के निर्देशन में संघर्ष चल रहा है और यह छोटी लड़ाई नहीं हम सब को एकजुट होकर एक मंच से आवाज देंगे तो पुरानी पेंशन बहाली की जंग हम अवश्य जीतेंगे। इस अहम बैठक में श्री सरोज अहमद जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष राकेश रंजन मोहम्मद हसीन साहब इशरत रोशन लाल विजय यादव पीयूष कुमार सी एन चौरसिया एसएन सिंह हुसैन अब्बास जगदीश सुरेंद्र यादव विनय उपाध्याय प्रवीण तिवारी मोहम्मद हैदर खान तौकीर आलम रोशन लाल हरेंद्र संतोष यादव नंदलाल रिजवान अमरनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने