पत्रकार समाज कल्याण समिति जौनपुर के जिला कमेटी द्वारा संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न

पत्रकार समाज कल्याण समिति जौनपुर के जिला कमेटी द्वारा संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न

जौनपुर । आज पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला कमेटी जौनपुर द्वारा संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस व संस्थापक अध्यक्ष सूरजभान बघेल का 46 वा जन्मदिवस पर पत्रकार भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । 

संगठन के मंडल प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारा संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार से आठ सूत्रीय मांग करता है । पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो , पत्रकारों पर जगह - जगह हो रहे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं , पत्रकारों पर जगह - जगह हो रहे हमलो के मामले में तुरंत कार्रवाई हो और आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए । 

आदि अन्य मांगें सरकार से मांगी है और कहा है कि हमारा संगठन कोरोना को लेकर लोगों की हर जगह मदद करता है । और कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों की समस्या को लेकर भी सरकार से मांग किये थे | संचालन जिला प्रभारी , राकेश यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष , स्वादीश कुमार , महिलाविंग जिला अध्यक्ष आचल सिंह , आई टी सेल , राजेश गौतम , मिडिया प्रभारी , अभ्युदय प्रातब , जिला उपाध्यक्ष , अनिरुद्ध यादव , राजेश गुप्ता , हाफ़िज़ नियामत , रोहित चौबे , ज्ञानप्रकाश , प्रमोद गौड , अखिलेश सिंह रंजीत राय , वरुण कुमार , राहुल , शाहिद अली , श्रीनाथ , संकल्प पटेल , सतीश , आंनद मौर्या , संतोष प्रजापति , नवनीत पांडे आदि लोग कार्य क्रम के दौरान उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने