सिकरारा बाजार में सुबह सुबह गोली चलने की घटना से मचा हड़कंप

सिकरारा बाजार में सुबह सुबह गोली चलने की घटना से मचा हड़कंप

जौनपुर।  थाना क्षेत्र सिकरारा के बाजार में आज सुबह सुबह गोली चलने की घटना से खलबली मच गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे  बाइक सवार बदमाशों ने बाजार निवासी रविंद्र  गौड़ (25) पर तमंचे से फायर कर दिया। बदमाशों ने तीन बार गोली चलाई लेकिन रविंद्र को एक भी गोली नहीं लगी।  शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित दबोच लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हसेन मुंतजर बदमाश व रविंद्र को हिरासत में लिया । उन्होंने बताया कि आरोपी शेरू यादव इसी क्षेत्र के सतलपुर गांव का निवासी है । जल्द ही उसका दूसरा साथी भी पकड़ा जाएगा । गोलीबारी की घटना से बाजार में सनसनी मच गई । स्थानीय निवासी दहशत में हैं । घटना का कारण साफ नहीं है । इस संदर्भ में थाना प्रभारी से बात करने पर पता चला कि मामूली बात पंखा रखने अथवा न रखने को लेकर दबंगई दिखाते हुए आरोपी शेरू यादव एवं उसके साथी ने रविन्द्र के उपर तमंचे से फायर करना चाहा लेकिन तमंचा मिस कर गया और एक बाजार वासियों के चलते पकड़ा गया जब कि दूसरा भागने में सफल रहा उसकी भी शिनाख्त हो चुकी है जल्द पुलिस की हिरासत में होगा । हलांकि पुलिस गोली चलने की बात से इनकार करते हुए कहती है गोली मिस कर गयी जबकि बाजार वासी तीन राउन्ड गोली चलने की बात बता रहे है । पुलिस घटना को लेकर अब विधिक कार्यवाई कर रही है । अपराधी का एक साथी फरार चल रहा है। पुलिस घटना के जांच में जुटी हुई है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने