सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों एवं महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने के लिए किया हंगामा

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों एवं महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने के लिए किया हंगामा

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के बनबीरपुर गांव में आबादी के पास से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रधान के नेतृत्व में महिलाओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाली महिलाओं का आरोप है कि नशेड़ी शाम ढलते ही शराब के नशे में चूर हो कर हुड़दंग मचाते है और महिलाओं से छेड़खानी करते हैं।

बुधवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राज कपूर पटेल के नेतृत्व में शराब की दुकान को हटवाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिलाओं को धैर्य रखने की सलाह दी। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला को उक्त शराब की दुकान को गांव की बस्ती से हटवाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले शराबियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने महिलाओं के आक्रोश को देखते शराब की दुकान हटवाने के लिए भरोसा दिया। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट गए ।

Demo Blur Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने