कोरोना जैसे महामारी को लेकर भ्रामक वीडियो अपलोड करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना जैसे महामारी को लेकर भ्रामक वीडियो अपलोड करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मनमोहन मिश्रा चेन्नई में कारोबार करता है। वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाता है। पिछले दिनों उसने अपने यूट्यूब चैनल पर कोविड महामारी को लेकर भ्रामक वीडियो अपलोड किया था।

वीडियो को बहुत से लोगों ने साझा किया जो वायरल हो गया। इसे शहर कोतवाल संजीव मिश्रा ने स्वत: संज्ञान में लेकर केस दर्ज कर यूट्यूबर की तलाश शुरू की थी। यहां से चेन्नई गई पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर जौनपुर ले आई थी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट से बुधवार को 50-50 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।
यूट्यूबर ने कोरोना जैसे महामारी को लेकर आरोपी ने अपने वीडियो में दावा किया था कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है।
इस दौरान हर घर से तीन-तीन लोगों की मौत होगी। इतना ही नहीं, एक ऐसा रेडिएशन छोड़ा जाएगा, जिससे देश में 54 करोड़ लोगों की मौत होगी। वीडियो को बहुत से लोगों ने साझा किया जो देखते देखते वायरल हो गया।

DEMO IMAGE


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने