सी.सी.डबल्यू.ए. ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली नौ दवाओं का डेटा स्वयं औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया

सी.सी.डबल्यू.ए. ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली नौ दवाओं का डेटा स्वयं औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया

जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावनाओं के मद्देनजर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली नौ दवाओं के स्टाक को खंगालना शुरू कर दिया है इसी क्रम में शासन ने प्रदेश के सभी जिलों के सभी दवा व्यवसाइयो को इन दवाओं की खरीद बिक्री का विवरण औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के महामंत्री राजेंद्र निगम ने जनपद के समस्त दवा व्यवसाइयो से अनुरोध किया है कि औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निर्देशित नौ दवाएं जिनमे रेमडेसीविर,आइवरमेकटिन, टांसिलिजूमैब, मिथाइल प्रेडनीसलोन,डेकसामेथासोन, हेपरिन इंजेक्शन, इंफोटेरेसिन बी, इम्युनोगलोबिन और पोसाकोनाजोल दवाओं की प्रतिदिन की खरीद बिक्री का विवरण संगठन के माध्यम से या स्वयं औषधि निरीक्षक को उपलब्ध करा कर शासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने