चोरी की मोबाइल के साथ दो चोरों को बरसठी पुलिस ने भेजा जेल

चोरी की मोबाइल के साथ दो चोरों को बरसठी पुलिस ने भेजा जेल

जौनपुर । बरसठी-स्थानीय थानाक्षेत्र के बारीगांव डीह पर एक सप्ताह पहले मैन प्रताप सिंह के निर्मित मकान में सेंध काटकर आलमारी खेत मे ले जाकर चोर बीस हजार रुपये नगदी और दो मोबाइल उठा ले गये थे।जिसका मुकदमा बरसठी थाना में दर्ज है।बरसठी पुलिस ने दो चोर रामजी निवासी बटनहीत थाना मछलीशहर जौनपुर तथा राम बाबू निवासी पाली थाना फूलपुर प्रयागराज को पलटूपुर पुल से बारीगांव से चोरी गये दोनों मोबाइल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उम्मीद है कि बरसठी पुलिस को जल्द ही फरार तीसरे अभियुक्त कलपू को भी गिरफ्तार कर चोरी के बीस हजार रुपये भी बरामद करने में सफलता मिलेगी।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बरसठी पुलिस की सक्रियता है कि दो चोर धरे गये ।जल्द ही बरसठी पुलिस उस चोर को भी ढूंढ निकालेगी और चोरी के बीस हजार रुपये भी पीड़ित को बरामद कर दिलाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने