मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में नौवां,जिले में प्रथम स्थान हासिल किया

मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में नौवां,जिले में प्रथम स्थान हासिल किया

जौनपुर । जिले के मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने,जिन्होनें आमजन के उस मिथक को झुठला दिया जिसमें साफ-सफाई व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकारी अस्पतालों पर हमेशा लापरवाही के आरोप लगते रहते है।

भारत सरकार की कायाकल्प अवार्ड योजना तहत स्वच्छता व संक्रमण मुक्त वातावरण में स्वास्थ्य सेवाऐं,बेहतर चिकित्सीय सुविधा, साफ-सफाई के लिए पीएचसी मुंगराबादशाहपुर को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21के लिए चयनित किया गया था । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कायाकल्प अवॉर्ड योजना की सूची में 86.15 फीसदी अंक पाकर पीएचसी मुंगरा को प्रदेश में नौवें स्थान, पूर्वांचल में चौथा,वाराणसी मंडल में दूसरा स्थान और जिले में पहला मिला है। अस्पताल को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए मिलेंगे। डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता व बेहतर रखरखाव के लिए हरसंभव कोशिश जारी है।

दरअसल इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से साफ-सफाई, बेहतर रखरखाव व सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों का चयन किया जाता है। इसके तहत राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (हेल्थ वेलनेस सेंटर पीएचसी, यूपीएचसी सहित) को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया। इसमें जिले में पहले स्थान पर रहने वाले पीएचसी को दो लाख रुपए देने का प्रावधान है। कायाकल्प अवॉर्ड के लिए उत्तर प्रदेश से 548 पीएचसी/एचवीसी पीएचसी/ यूपीएचसी का चयन किया गया है।

डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि पीएचसी मुंगरा को पहली बार इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे उनकी पूरी टीम का मनोबल बढ़ा है। अब और बेहतर करने के लिए पूरी टीम जतन करेगी। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर बनाया जायेगा।
#इस तरह हुआ चयन
कायाकल्प अवॉर्ड योजना के तहत इसमें तय मानकों के सापेक्ष पुरस्कार देने का प्रावधान है।अस्पताल को सात थीमैटिक एरिया जिसमें अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण सपोर्ट सुविधाएं हायजीन पर खरा उतरना पड़ता हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कायाकल्प योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए टीम की ओर से वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया था। कायाकल्प अवार्ड योजना में सबसे पहले चिकित्सालय का आंतरिक मूल्यांकन किया गया । इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की ओर से गठित राज्य स्तरीय टीम ने प्री असेस्मेंट की प्रक्रिया अपनाई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ही गठित राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया तब टीम ने कायाकल्प चेक लिस्ट के मानकों के अनुसार हुए कार्यों की प्रशंसा की। उस टीम ने राज्य को रिपोर्ट प्रेषित की, इसके बाद मुंगराबादशाहपुर पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किया गया था।

फाइल फोटो


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने