पीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी बेचने वाले आरोपी को एसओजी एवं लाइनबाजार पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

पीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी बेचने वाले आरोपी को एसओजी एवं लाइनबाजार पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोक थाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में 25 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना  लाइनबाजार अपनी टीम के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ती/ वाहन/ तालाश वांछित अभियुक्त पेट की परीक्षा ड्यूटी में लगे थे कि मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पेट की परीक्षा की उत्तर कुंजी बेच रहा है।

इस सूचना पर प्र0नि0 लाइनबाजार अपनी टीम व एसटीएफ टीम लखनऊ तथा जनपद एसओजी टीम के साथ जेसीसी चौहारा से वाजिदपुर पर  पहुचे जहाँ से एकबारगी दबिश देकर  घेरकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया उसने अपना मुधकर आजाद पुत्र जयप्रकाश आजाद निवासी टडवां थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष बताया, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.50 बजे दिनांक 24/08/2021 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का पालन किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअ0सं0 198/21 धारा 419/420/467/468 भादवि व ¾  उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम 1-  मुधकर आजाद पुत्र जयप्रकाश आजाद निवासी टडवां थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष 2- वीरेन्द्र पटेल पंजीकृत किया गया, जिन्हे आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-मुधकर आजाद पुत्र जयप्रकाश आजाद निवासी टडवां थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
आपराधिक इतिहास -
1-मु0अ0सं0 198/21 धारा 419/420/467/468 भादवि व 3/4  उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1- प्र0नि0 रमेश यादव थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 आदेश त्यागी एसओजी  जनपद जौनपुर।
3. उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता। हे0का0 आशिफ सिद्दीकी, हे0का0 प्रेमचन्द्र यादव, का0 अनन्त सिंह, का0 विनोद सिंह थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4. हे0का0 सुशील कुमार सिंह, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 अमित राय,का0 शैलेष यादव,का0 अजय कुमार एसओजी जनपद जौनपुर।
5. हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह, का0 गौरव कुमार सिंह एसटीएफ टीम लखनऊ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने