छिछोरों से तंग आकर मासूम ने अपने आप को किया मौत के हवाले, मरने से पहले पापा को लिखा इमोशनल खत

छिछोरों से तंग आकर मासूम ने अपने आप को किया मौत के हवाले, मरने से पहले पापा को लिखा इमोशनल खत

जौनपुर। जनपद की एक बेटी छिछोरों से तंग आकर उसने अपने आप को मौत के हवाले कर दी है।

बुधवार को उसका शव कमरे में लटकता मिला। उसने इक सुसाइड नोट में लिखा है कि गांव के विशेष समुदाय के युवकों ने उसके साथ बहुत गलत किया। पापा आप बदला जरूर लेना। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते सुबह मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पिता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
सुरेरी कमरूद्दीनपुर गांव के निवासी सुरेंद्र गुप्त की 15 वर्षीय पुत्री को गांव के ही कुछ युवक परेशान करते थे। इसको लेकर वह काफी क्षुब्ध रहा करती थी। मंगलवार की रात वह कमरे में सोने गई थी। सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो मां किरन ने दरवाजा खोला। भीतर पुत्री पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। यह देखकर माँ चिल्लाने लगी। शोरगुल सुनकर परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गए। परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार रुस्तम अली को ठहराया है। किशोरी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके साथ गलत किया गया है। पापा आप मेरी मौत का बदला जरूर लीजिएगा। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो टीम पहुंची। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू सहित थानाध्यक्ष रामपुर, थानाध्यक्ष नेवढि़या व पीएसी बल भी मौके पर पहुंच गए। किशोरी के पिता सुरेंद्र ने तहरीर दी तो पुलिस छानबीन में जुट गई। सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक तरफ सरकार मिशन शक्ति की बात कर रही है दूसरी तरफ महिलाओं और बच्चियों के साथ इस तरह का घृणित कार्य कहीं ना कहीं समाज की छोटी सोच पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
अब देखना होगा कि इस मासूम को न्याय मिलता है कि नहीं।

मासूम का आखरी खत

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने