जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार की देर शाम एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद सोमवार को उसकी शिनाख्त हो पाई। ग्रामीणों के अनुसार करीब सात बजे वह पहुंचा और तालाब में कूद गया।
काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो तालाब से उसका शव बरामद हुआ।
मृतक की पहचान सरपतहां थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय संतोष पांडेय के रूप में हुई। स्वजन ने बताया कि कई महीनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतक के स्वजन के आने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें