अगरौरा गाँव स्थित शहीद स्थल पर रामानन्द-रघुराई को किया गया नमन

अगरौरा गाँव स्थित शहीद स्थल पर रामानन्द-रघुराई को किया गया नमन

                      अभिनव सिंह - नौपेड़वा

जौनपुर । बक्शा विकास खण्ड के अगरौरा गाँव में स्थित रामानंद-रघुराई शहीद स्थल पर सोमवार को उनकी शहादत को नमन करते हुए पुष्प अर्पित की गई। अगस्त क्रांति 1942 की जंग ए आजादी में अंगेजी हुकूमत से बगावत करने वाले शहीद रामानन्द व रघुराई चौहान के किस्से सुनाये गए। 23 अगस्त 1942 को शहादत का जाम पी चुके ये जाबांज क्रांतिकारी अब अपने क्षेत्र व घर में बेगाने हो गये। शहीद दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि आज इन वीर सपूतों को भी लोग भूल ही चुके है। जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली आज उनकी व परिवार की सुधि लेने वाला कोई नही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विवेक सिंह राजा ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत में बगावत सीधे मौत होती थी आज उन महान पुरुषों की शहादत पर गर्व होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष देवराज पाण्डेय ने कहा कि आज ग्रामीणों की बदौलत हम उन शहीदों को नमन कर पा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद परिवार के अच्छेलाल चौहान ने किया। इस दौरान दयाराम चौहान, बुद्धदेव महाराज, राजेन्द्र यादव, अमर सिंह चौहान, दिलीप सिंह, रामलवट, रामदीन, पंकज चौहान, संकठा चौहान, उदयराज चौहान सहित दर्जनों लोगों ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजक ग्राम प्रधान बबलू चौहान ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने