जौनपुर। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़े के तहत तीन अगस्त को एक दिन में 1787 लोगों को गोल्डेन कार्ड बनाकर जौनपुर ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।
नौ अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। प्रधान और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाएगे। बिजनौर ने प्रदेश में सबसे अधिक 1900 कार्ड बनाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. आरके सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान और आशा कार्यकर्ताओं के उत्साह के चलते पखवाड़े के नौ दिनों में ही जनपद में 5635 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
2134 लाभार्थी परिवार कवर किए जा चुके हैं। बरसठी ब्लाक के परियत गांव के प्रधान रईश, आशा कार्यकर्ता सरोजा यादव, गेना तथा आशा संगिनी पूनम सिंह की सक्रियता के चलते दो अगस्त को 140 कार्ड बनाए गए। जलालपुर ब्लाक अंतर्गत महिमापुर के प्रधान श्रवण गुप्ता तथा लालपुर की प्रधान गीता देवी के सहयोग से तीन अगस्त को 200 कार्ड बन गए। इस पखवाड़े में 3 अगस्त को 200 कार्ड बनवाकर जलालपुर ब्लाक जिले में प्रथम स्थान पर रहा। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बद्री विशाल पांडेय ने बताया कि जिले में योजना के तहत कुल करीब 1.59 लाख लाभार्थी परिवार हैं। इनमें से करीब 1.02 लाख लाभार्थी परिवारों में से कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिले में अब तक 57,412 ऐसे परिवार हैं जिनमें से एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे ही परिवारों को लक्षित कर कार्ड बनाया जा रहा है। अब तक 2.58 लाख आयुष्मान कार्ड बनवाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 9,766 लाभार्थियों का नि:शुल्क इलाज हो चुका है। जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 40 चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया गया हैं। जिनमें 16 निजी तथा 24 सरकारी चिकित्सालय हैं।
इन अस्पतालों का किया गया चयन
जौनपुर। इस योजना में जिले के ईशा हास्पिटल, पार्थ हास्पिटल, आशीर्वाद हास्पिटल, सिद्धार्थ हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल, लक्ष्मी हास्पिटल, अनीता हास्पिटल शाहगंज, शुभान हास्पिटल मड़ियाहूं, मां तारा हास्पिटल नईगंज, शिवाय न्यूरो हास्पिटल, अरुणोदय सर्जिकल एंट ट्रामा सेंटर, एपेक्स आई हास्पिटल, आला हास्पिटल, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हास्पिटल, कृष्णा हार्ट केयर, कुवंरदास सेवाआश्रम पचहटिया हॉस्पिटल सूचीबद्ध हैं। कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों से 30 रुपये प्रति कार्ड शुल्क लिया जा रहा है। कैंप का आयोजन सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, स्कूल पर किया जा रहा है। साभार अमर उजाला।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें