हॉकी में पदक हासिल करने पर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह समेत खेल प्रेमियों ने मनाया जश्न

हॉकी में पदक हासिल करने पर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह समेत खेल प्रेमियों ने मनाया जश्न

जौनपुर । जेसीज स्थित कृष्णा हार्ट केयर सेंटर पर  41 साल बाद ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को कांस्य पदक प्राप्त करने की खुशी के मौके पर जश्न को बड़े धूमधाम से मिठाई बांटकर मनाया गया। डाक्टर हरेंद्र देव सिंह कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट ने भारतीय हाकी टीम की जीत पर स्टिक लहराकर खुशी का इजहार किया। उनके साथ डाक्टर राबिन सिंह, कृष्णा हार्ट केयर की डायरेक्टर सुमन सिंह, डा. मधु शारदा व सारे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। खेल मैदानों पर खिलाड़ियों ने पटाखे फोड़े। खिलाड़ियों के साथ हर किसी में हाकी की जीत को लेकर एक खुशी साफ दिखायी दे रही थी।

इसी क्रम में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ललित कुमार उपाध्याय ने पूरे देश के साथ-साथ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है साथ ही साथ माननीय कुलपति ने ललित कुमार उपाध्याय के वापस आने पर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा ललित कुमार उपाध्याय विश्वविद्यालय का बेटा था अब वह पूरे देश का बेटा है हमें अपने बच्चे पर गर्व है। इस अवसर पर कुलपति को बुके प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान केएस तोमर, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, डा.राजेश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

आज की जीत को हाकी के लिए बहुत बड़ा जीवनदान है। निश्चित तौर पर हमारे भारतीय टीम के हाकी खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। पहले के हाकी खेल में व अब के खेल में काफी अंतर आया है। इस जीत से जौनपुर में एक बार हाकी के प्रति लोगों में रुझान बढ़ेगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने