बीजेपी ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू किया

बीजेपी ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू किया

जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघनिया के अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित करके की। मुख्य अतिथि ने वहा उपस्थित स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा का लक्ष्य  स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देकर देश के गांवों तक पहुंचाना है, मुझे खुशी है कि इतने स्वयंसेवकों ने अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज जो अभियान शुरू किया गया है, यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम बनेगा, उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर के सभी देशों में सिर्फ सरकार ही कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही थी, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों ने सरकार के साथ-साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ाई की, कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि पार्टी स्वयंसेवकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम को आज ही से शुरू करेगी उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्देश्य देश भर में अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करना है ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के प्रकोप की स्थिति में लोगों तथा प्रशासन की मदद के लिए तैयार किया जा सके।

 कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघनिया ने कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज के मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे साथ ही वे गंभीर रोगों के लिए चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के अलावा कोविड-19 से संबंधित उचित व्यवहार की ट्रेनिंग भी देंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने की। उक्त अवसर पर जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, उमाशंकर सिंह, विजय लक्ष्मी साहू, कार्यक्रम के जिला सह संयोजक विपिन द्विवेदी, रोहन सिंह, सिद्दार्थ राय, अवनीश यादव, हर्ष मोदनवाल, मनीष त्रिपाठी, शौरभ सिंह, हरिओम गुप्ता, आशुतोष तिवारी, मण्डल अध्यक्ष गण बलबीर गौड़, विनोद मौर्या, यादवेंद्र सिंह लवकुश, वंश बहादुर पाल, राम स्वारथ बिंद, हृदय नारायण शुक्ला, भोला सिंह, सुनील अग्रहरी, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, मदन सोनी, धर्मेंद्र मिश्र, नरेंद्र विश्वकर्मा, अजय मिश्र, जितेंद्र मिश्र, भूपेश सिंह, शैलेश सिंह, संतोष गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सुरेंद्र विक्रम सिंह, महेंद्र बिंद दिलीप शर्मा विवेक मण्डल महामंत्री संजीव शुक्ला उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने