लखनऊ । एडीजी LO प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अबतक 11 गिरफ्तारी हुई है।
●साक्ष्य संकलन के लिए ATS 6 टीमें लगाई गई
●मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है
●ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन कराता था
●ट्रस्ट में विदेशों से फंडिंग की जाती है
●मौलाना 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहा था
●ट्रस्ट में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन देश से आया है
●3 करोड़ की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए है
जांच में तथ्य प्रकाश में आए कि मौलाना कलीम सिद्दिकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है और विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए विदेशों से भारी फंडिंग प्राप्त की जा रही है
एडीजी, उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार।
![]() |
मौलाना कलीम सिद्दिकी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें