जौनपुर। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पूर्व मंत्री डॉ के पी यादव व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के घर जा कर शुक्रवार को परिवार वालों से मिलकर अपनी और पार्टी की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की अपार क्षति हुई है, इन दोनों नेताओं के जाने से इन्होंने समाजवादी विचारधारा को बहुत आगे बढाने का काम किया था। उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण रूप से फेल है। इस सरकार में नौजवान किसान व्यापारी सब परेशान हैं, भारतीय जनता पार्टी झुठ की बुनियाद पर अपनी सरकार बनाई है, जो आज जनता जान गई है।
भाजपा को 2022 में उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने मन बना लिया है, महिलाओं पर हो रहे लगातार अत्याचार बलात्कार दुराचार फर्जी एनकाउंटर इस सरकार में बहुत हुए हैं।
यह सरकार धर्म और जात की राजनीति करती है विकास से इसका कोई लेना देना नहीं। भाजपा की सरकार में सिर्फ समाजवादी पार्टी के किए गए कार्यों का मुख्यमंत्री ने फीता काटने का काम किया है।
सपा नेता श्री चौधरी ने कहा कि इस सरकार में नैतिकता का पूरा पतन हो चुका है, उसके बाद धर्मापुर प्रमुख विमलेश यादव मुन्ना प्रमुख घर पर औपचारिक मुलाकात किये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, विधायक लकी यादव, राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, डां जितेंद्र यादव रमापति यादव बबलू यादव, मुन्ना प्रमुख, विमलेश यादव, दीपचंद राम,मनोज मौर्या अनवारुल हक, लाल मोह्हमद रायनी, प्रदीप यादव, केशजीत यादव, पूनम मौर्या आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें