जौनपुर सहित पूर्वांचल में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

जौनपुर सहित पूर्वांचल में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

जौनपुर । जनपद में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मरीज मिलते जा रहे हैं। शहर के कई इलाके डेंजर जोन में है ।

कालीकुट्टी, परमानतपुर, तारापुर कॉलोनी, विंध्यवासिनी कॉलोनी, आदि जगहों में जलभराव की समस्या रहती है जिससे कि डेंगू मरीजों की तादाद बढ़ने की संभावना है।

पूर्वांचल की बात करें तो पूर्वांचल में अब तक पांच की मौतहो चुकी है। वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्य मंडल में डेंगू का कहर जारी है। अब तक 105 मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें वाराणसी में 85 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जबकि 760 संदिग्ध हैं। बलिया में सात मरीज, चंदौली में छह, गाजीपुर में तीन, जौनपुर में दो और मिर्जापुर में डेंगू का एक मरीज मिला है। इसके अलावा वाराणसी में तीन, आजमगढ़ और जौनपुर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। भदोही, मऊ में कोई मरीज नहीं मिला है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने