राष्ट्रीय कुश्ती में रजत पदक जीत कर उदयवीर ने बढ़ाया करमपुर एवं गाजीपुर का मान, राधेमोहन सिंह पूर्व सांसद

राष्ट्रीय कुश्ती में रजत पदक जीत कर उदयवीर ने बढ़ाया करमपुर एवं गाजीपुर का मान, राधेमोहन सिंह पूर्व सांसद

गाजीपुर । सैदपुर तहसील अन्तर्गत करमपुर गांव स्थित मेघबरन सिंह अखाड़े के होनहार पहलवान उदयवीर यादव ने चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित आल इंडिया सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता बीते 29 एवं 30 अगस्त को आयोजित हुई थी। उदयवीर 70 किलो भार वर्ग के खिलाड़ी हैं। वे सैदपुर क्षेत्र के कोटिशा गांव के रहने वाले हैं।


उदयवीर के प्रशिक्षक अदालत यादव ने बताया कि समुद्र के किनारे हुई इस कुश्ती प्रतियोगिता में 24 राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया था। फाइनल में उदयवीर का सामना महाराष्ट्र के शिवम पहलवान से हुआ था। फाइनल में दूसरे नंबर पर आने से पहले उदयवीर ने चार दूसरे पहलवानों को पराजित किया था। उनके रजत पदक हासिल करने की खबर से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर फैल गई।


जीत के पश्चात इस होनहार खिलाड़ी का मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक और पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने मेघबरन स्टेडियम में उदयवीर के आगमन पर उनका भव्य स्वागत समरोह का अयोजन किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राधेमोहन सिंह ने किया और कहा कि इस करमपुर की मिट्टी में कुछ तो खास बात है क्योंकि 21 दिन पहले इसी मिट्टी से खेल कर ओलंपिक में रजत पदक दिलाने वाले होनहार खिलाड़ी ललित उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया था और आज इसी मिट्टी में खेल कर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता उदयवीर का भी स्वागत समारोह किया गया।

यह हमारे और हमारे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है।


श्री सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि को देखते हुए हमने फैसला के लिए है कि जल्द ही कुश्ती का एक शानदार खेल मैदान तैयार कराया जाएगा जिससे कि आने वाली पीढ़ी इसी तरह से करमपुर और गाजीपुर का नाम रोशन करते रहे। मेरे बड़े भाई तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजू सिंह ने जो सपना देखा था आज वह पूरा हो रहा है।


कार्यक्रम के दौरान गंगा सागर सिंह, रमाशंकर सिंह, हिरन सिंह, हीरा यादव, विजय यादव, पुरुषोत्तम सिंह, राजकुमार शर्मा,सीताराम यादव (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी), बबलू सिंह (पहलवान) महेन्द्र सिंह, अनिकेत सिंह, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

राधे मोहन सिंह एवं उदयवीर यादव


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने