जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेराज हैदर ने जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह के संस्तुति पर आज अपनी टीम की घोषणा किया, जिसमें सादिक रजा, शाह आलम खान, असलम अहमद, अफसर हुसैन, मो शहान अहमद, मोहम्मद सोहराब को जिला उपाध्यक्ष, और तहसीन नज्मी जौनपुरी, सैयद मोहसिन रजा को महामंत्री और सुभान अहमद, बाबा अब्दुल समद हाशमी, सलीम शेख, सरदार सतवंत सिंह, मोहम्मद रफीक और मोहम्मद आवेश को जिला मंत्री बनाया गया साबिर हुसैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया, माज खान को शोध प्रमुख, कबीर खान गुलाल को मीडिया प्रमुख, वारिस अली परवाना को सोशल मीडिया प्रमुख, आसिफ रजा को कार्यालय प्रभारी और शेखावत अली, इबरान अली, शादाब अहमद, अब्दुल खान, इफ्तखार अहमद, तहसीन शाहिद, हाफिज, अकबर शेख, अनवर अली, मोहम्मद अंसार एवं सलमान अली को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने मेराज हैदर और उनके टीम को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मेराज हैदर के नेतृत्व में उनकी टीम जिले में अच्छा कार्य करेंगी और पार्टी के रीति-नीति को लोगो के बीच जाकर बतायेगे और उनको पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे, उम्मीद है कि उनके देखरेख में अल्पसंख्यक मोर्चा की नई टीम मजबूती से कार्य करेंगी और मोदी जी के अभियान सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सपनो को लेकर चलेंगी जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में जौनपुर जिले के सभी पांच सीट जीतकर अपना परचम लहरायेगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें