जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर 26 सितम्बर से दो अक्तूबर तक बूथ स्तर पर घर-घर सम्पर्क अभियान शुरु किया है, इस अभियान के तहत सिकरारा मण्डल में शक्ति केंद्र लाजीपर के अलीसापुर पर "घर -घर सम्पर्क अभियान” सिकरारा मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में किया, उन्होंने लोगों के घर पहुंच कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को बताने के साथ ही रिपोर्ट कार्ड सौपा उन्होने सरकार की तरफ से किए जा रहे मुफ्त टीका, मुफ्त राशन, खुशहाल किसान, अपराधियों पर नकेल, बेघरों को मिले घर, रोजगार, नारी-शक्ति का सम्मान, आस्था की नमन, घर-घर बिजली व अनेकानेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त अवसर पर विनोद सिंह, जितेंद मौर्य, बूथ अध्यक्ष अनिल मौर्य, विकाश दुबे, बनवारी लाल मौर्य, शशि मौर्य, मीडिया प्रभारी अभिषेक मौर्य आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें