जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में भारत को लेकर खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में अन्य धर्मों की तुलना में मुस्लिम सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं. इसके बाद हिंदुओं का नंबर आता है और जैन धर्म मानने वाले सबसे कम बच्चे पैदा करते हैं. अमेरिका के थिंक टैंक पीउ रिसर्च की ताजा रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि लगभग सभी धर्मों में बच्चों की जन्मदर में गिरावट देखी गई है.
यूएस थिंक टैंक पीउ रिसर्च की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मुस्लिमों में कुल बच्चे पैदा करने की दर में गिरावट आई है. यह दर वर्ष 1992 में प्रति महिला 4.4 थी, जो घटकर 2015 में 2.6 बच्चे हो गई. हालांकि, अभी भी सबसे ज्यादा बच्चे मुस्लिम ही पैदा करते हैं. पीउ रिसर्च ने कहा, भारत के प्रत्येक धार्मिक समूह में बच्चों को पैदा करने की दर में गिरावट आई है. इसमें बहुसंख्यक हिंदू, अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बड़े धार्मिक समूहों में मुस्लिमों में अभी भी सबसे ज्यादा बच्चे पैदा किए जा रहे हैं. इसके बाद हिंदू (2.1) आते हैं. जैन धर्म मानने वाले लोग सबसे कम (1.2) बच्चे पैदा कर रहे हैं. सामान्य पैटर्न वर्ष 1992 की तरह से ही है, जब मुस्लिमों में सबसे ज्यादा 4.4 की दर से बच्चे पैदा किए जा रहे थे. इसके बाद हिंदू 3.3 की दर से बच्चे पैदा कर रहे थे. पीउ ने कहा कि मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच बच्चे पैदा करने की दर में व्याप्त अंतर भी कम हुआ है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें